Thursday, September 17, 2009

तुम हमेशा मेरे साथ होते हो
तब भी जब कोई नही होता
और तब भी जब सब होते है
तुम्हारा साया मेरे साथ चलता है
तो जो तुम्हारे साथ है वो साया किसका है??

Tuesday, September 8, 2009

बड़े बेवफा है आंसू।
मेरी आँखों में रहते है।
और देखो
किसी और के लिए बहते है.

Thursday, September 3, 2009

यकीनन मैं
तुम्हारे साथ नहीं हूँ
पर यहाँ अपने पास भी
मैं नहीं हूँ
तुम्हे कहो मैं कहा हूँ
अगर कही भी नहीं हूँ.