Thursday, September 3, 2009

यकीनन मैं
तुम्हारे साथ नहीं हूँ
पर यहाँ अपने पास भी
मैं नहीं हूँ
तुम्हे कहो मैं कहा हूँ
अगर कही भी नहीं हूँ.

3 comments:

  1. बहुत शानदार...छोटी है..लेकिन बहुत कुछ कहती है...

    ReplyDelete
  2. प्रेम भरे भावों की सुन्दर प्रस्तुति...
    बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  3. यकीनन मैं
    तुम्हारे साथ नहीं हूँ
    पर यहाँ अपने पास भी
    मैं नहीं हूँ
    तुम्ही कहो मैं कहा हूँ
    अगर कही भी नहीं हूँ.
    वाह अति सुन्दर,शुभकामनायें

    ReplyDelete